कमल रेस्टोरेंट व चलता-फिरता रेस्टोरेंट संचालकों पर एफआईआर, मार्ग अवरुद्ध करने का है आरोप

कमल रेस्टोरेंट व चलता-फिरता रेस्टोरेंट संचालकों पर एफआईआर, मार्ग अवरुद्ध करने का है आरोप
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुराना बस स्टैंड तिराहे पर स्थित कमल रेस्टोरेंट, चलता-फिरता रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ प्रताप नगर पुलिस ने मार्ग बाधित कर यातायात अवरुद्ध करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि एएसआई साबिर मोहम्मद, दीवान सुनील कुमार व कांस्टेबल रविंद्र के साथ गश्त पर थे। रात दस बजे पुराना बस स्टैंड तिराहे पर पहुंचे तो वहां कमल रेस्टोरेन्ट के संचालक पुराना बापूनगर निवासी मनोज कुमार पुत्र मेठाराम बम्बानी (सिंधी), राजस्थानी दाल बाटी रेस्टोरेन्ट व चलता फिरता रेस्टोरेन्ट के संचालक पथिकनगर निवासी जयकिशन पुत्र भवरलाल सोनी रोड पर टेबल कुर्सी लगा कर लोगों को खाना खिलाते दिखाई दिये। मनोज सिंधी ने करीब 10 टेबल तथा 50 कुर्सी लगा रखी थी जिस पर करीब 40 व्यक्ति बैठे खाना खा रहे थे तथा जयकिशन द्वारा रोड पर करीब 8 टेबल ओर 20 कुर्सी लगा रखी थी जिस पर करीब 18 लोग बैठ कर खाना खा रहे थे। इन लोगों के रोड पर बैठ कर खाना खाने की वजह से चितौड की तरफ से शहर भीलवाडा में आने वाला मार्ग अवरूद्ध हो यात्रियों व वाहन चालको तथा रोड पर अत्यधिक भीड होने से आस पडोस के रहने वाले आमजन को भी परेशानी हो यातायात में काफी दिक्कत आ रही थी। एएसआई ने अपने मोबाईल से वीडियोग्राफी की । मनोज कुमार सिन्धी ओर जयकिशन सोनी द्वारा रोड को अवरुद्ध कर आमजन कर परेशानी पैदा करने पर जुर्म धारा 283 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

Next Story