नामचीन व्यापारी की डीपी लगा साइबर ठगी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। नामचीन व्यापारी की डीपी लगाकर उसके नाम से रुपयों की मांग कर साइबर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के सरगना सहित तीन ठगों को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से ठगी के 19 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि 24 मई 2024 को अजय सिंह पुत्र विजय सिंह लोढा ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाईल पर गणपत चौधरी की फोटो लगाकर वाटसअप कॉल आया एवं अपना प्रभुत्व बताकर व्यापार में अचानक पैसों की आवश्यकता होने की बात कहकर रूपयों की मांग की । साथ ही यह पेमेंट दिल्ली में दिलवाने के लिए कहा। इस पर परिवादी ने कॉल करने वाले को अपना परिचित गणपत चौधरी मानकर दिल्ली में पेमेंट करवा दिया। बाद में निर्धारित समय पर जब पेमेंट नहीं आया तो परिवादी को ठगी का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने पुलिस व साइबर सैल की संयुक्त टीम गठित की। इस टीम ने एएसपी विमल सिंह व डीएसपी सिटी अशोक जोशी के निर्देशन में जांच शुरु की। टीम ने ठगों तक पहुंचने के लिए जालौर, अहमदाबाद, गुजरात, गुडगांव, नोएडा आदि स्थानों के सीसीटीवी का विश्लेषण किया तथा पूर्व के चालानशुदा अपराधियों रिकॉर्ड संकलन कर ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में जालोर जिले के मोदरान निवासी मोड़ सिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र स्व. पीरसिंह राजपुरोहित , सारणों की ढाणी कतवारी सिणली जागीर, बालोतरा निवासी कुंभाराम सारण 33 पुत्र नवाराम सारण व एफसीआई गोदाम के पास जालौर निवासी मिश्रीराम उर्फ बंशीलाल पुत्र पुनमाराम माली को गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों से पुलिस ने ठगी कर वसूली राशि के 19 लाख रुपये भी बरामद कर लिये हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपित फर्जी मोबाइल सिमों से व्हाटसएप डाउनलोड़ कर धनी व्यक्तियों की वाट्सअप एप्प पर प्रोफाईल फोटो लगाकर उन्ही की भाषा में बात कर लोगों से हवाला के नाम पर ठगी करते हैं।
मोडसिंह पर 6 और कुंभाराम पर पहले से दर्ज हैं 3 केस
पुलिस ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक रेकार्ड खंगाला गया तो पता चला कि मोडसिंह के खिलाफ पहले से सिरोही जिले में दो, आंध्रप्रदेश में दो और अहमदाबाद व मुंबई में दो केस दर्ज हैं। ये मामले चोरी, धोखाधड़ी से संबंधित हैं। इसके अलावा कुंभाराम के खिलाफ भी तीन केस पहले से दर्ज हैं। इनमें मारपीट, चोरी व धोखाधड़ी से संबंधित दो केस बालोतरा और एक केस पाली में दर्ज हैं।