नकली माल पकडऩे आई टीम, मोबाइल की दुकाने बंद, मचा हडक़ंप
भीलवाड़ा। शहर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मोबाइल की दुकानों के शटर बंद हो गए। व्यापारियों के आनन फानन में दुकाने बंद कर इधर-उधर होने से हडक़म्प मच गया। जानकारी मिली है कि मोबाइल और ऐसेसीरिज बनाने वाले ब्राडेड कंपनियों जैसे आईफोन, वीवो आदि के सदस्य नकली माल बिकने की सूचना के बाद कार्रवाई के लिए पहुंचे है, लेकिन मोबाइल दुकानदारों को इसकी भनक लगते ही कई दुकाने बंद हो गई। शहर में शाम की सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, महावीर मोहल्ला आदि क्षेत्रों में दुकाने बंद किए जाने की जानकारी मिली है।
Next Story