पार्क में संघ कार्यकर्ता पर हमले के बाद माहौल गर्माया,नारेबाजी, एक आरोपी गिरफ्तार
भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली)। शहर के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित पार्क में क्रिकेट खेलते समुदाय के युवाओ और वहां लगी शाखा के युवाओ के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद संघ कार्यकर्त्ता के साथ मारपीट की गई जिससे माहौल गरमा गया। मामला बढ़ने के बाद संघ के कार्यकर्ता भीमगंज थाने के बाहर जमा हो गए। घटना के बाद पार्क व आसपास पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। एक बार तो मामला शांत हो गया लेकिन बाद में फिर लोग थाने पर जुट गए। देखते-देखते दोनों पक्ष आमने-सामने की स्थिति पैदा हो गई, एक बार तो टकराव के हालत बन गए, पुलिस ने बीच में आकर स्थिति संभाली, देर रात तक दोनो पक्षों की ओर से नारेबाजी और कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। संदेश और एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो सका।
रविवार शाम अस्पताल परिसर में पार्क में लगने वाली शाखा में संघ के कार्यकर्ता पर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा क्रिकेट बेट, स्टंप आदि से हमला किए जाने से माहौल गर्मा गया। इस दौरान मौके पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड लोग और संघ कार्यकर्ता जमा हो गए।
संघ कार्यकर्ता भी पार्क में पहुंच गए। सूचना पर भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की। बाद में भीमगंज थाने के बाहर भी संघ कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विजय सोनी ने बताया कि यहां कई वर्षों से शाखा लग रही है, लगातार यहां पहले भी हमला किया जाता रहा है, रविवार शाम को जब स्वयंसेवकों ने शाखा लगाई, तो समुदाय विशेष के करीब डेढ दर्जन युवक हाथ में क्रिकेट बेट और स्टंप आदि से हमला कर दिया। जिससे संघ कार्यकर्ता पार्थ के गले में चोट आई है।
सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना की सूचना आग की तरह फेल गई और संघ के कार्यकर्ताओं को भी सोशल मीडिया से ही थाने पहुंचने की सूचना दी गई।
यह पहुंचे मौके पर
अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक विमल सिंह के साथ ही तीन स्थानों की पुलिस यह मौके पर पहुंची और लोगों को समझा इसका प्रयास किया समझाइश के बाद मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई उसके बाद मामला शांत हो सका पुलिस अब भी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।