स्कूल में निर्माण के दौरान आरसीसी की छत गिरी, मलबे में दबकर एक मजूदर की मौत, तीन घायल
चित्तौडग़ढ। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनावली गांव में सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरों पर आरसीसी छत डालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। छत भरभरा कर नीचे आ गिरी और नीचे काम कर रहे चार श्रमिकों पर आ गिरी जिससे वे नीचे दब गए। बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से मजदूरों को बाहर निकाला और निंबाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीन श्रमिकों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार पुनावली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरों का नया निर्माण किया जा रहा था, इस दौरान कमरों पर आरसीसी की छत डालने का काम शुरू हुआ। बुधवार को काम करने के दौरान अचानक छत पर डाली गई आरसीसी भरभरा कर नीचे आ गिरी और श्रमिक मलबे में दब गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और बड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे में नपावली निवासी दिनेश मेघवाल की मौत हो गई, जबकि नापावली के ही रहने वाले विनोद, रोहित और शाहरूख घायल हो गए।