अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, अफरातफरी मची

अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, अफरातफरी मची
X

गुलाबपुरा सीपी जोशी। स्थानीय चिकित्सालय के बाहर खड़ी एंबुलेंस में अचानक लगी भीषण आग के बाद अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार चिकित्सालय के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में रविवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते अगले विकराल रूप ले लिया और इसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगा इसके चलते वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी के कारणो का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि यह बतायाजा रहा है कि एक नवजात शिशु को रेफर किया गया था। नवजात को हायर सेंटर ले जाने से पहले ऑक्सीजन लगाने के दौरान सिलेंडर सेअचानक गैस रिसाव के बाद यह आग लगी। इस दौरान एम्बुलेंस में सवार नवजात में उसके परिजनों को तुरंत बाहरनिकाल दिया गया जिससे एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया।

Next Story