लूट की नई स्टाइल: शॉप से मिर्ची खरीदकर दुकानदार की आंखों में झौंकी, गले से झपट्टा मारकर ले उड़े चेन
भीलवाड़ा बीएचएन। एक शॉप से मिर्ची खरीदने के बाद दुकानदार की आंखों में झौंकते हुये गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात के लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं दोनों आरोपित मौके से फरार हो गये। दुकानदार का कहना है कि उसने वारदात की रिपोर्ट प्रताप नगर पुलिस को दी है।
आजाद नगर निवासी और जयश्री कृष्णा तेल घाणी एवं मसाला उद्योग के संचालक राहुल पुत्र रतनलाल साहू ने बताया कि एक जुलाई की शाम 5 बजे वह अपनी शॉप पर था। इसी दौरान आजाद नगर का ही कैलाश सुथार अपने एक साथी के साथ शॉप पर मिर्ची लेने आया। उसने 100 रुपये की मिर्ची खरीदी। राहुल ने मिर्ची तौल कर कैलाश को दे दी। उसने उक्त मिर्ची राहुल की आंखों में झौंक दी। इसके बाद ये आरोपित, उसके गले से सोने की चेन छीनने के बाद बाइक पर सवार होकर भाग गये। वह, चिल्लाया तो आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। राहुल का कहना है कि उसने वारदात की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दी है।