मांडलगढ़ थाना प्रभारी को नहीं हटाया, वारंटियों की धरपकड़ का दिया टास्क
X
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ थाना प्रभारी शिवचरण को मंगलवार को किसी टास्क के सिलसिले में पुलिस लाइन बुलाया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बीएचएन को बताया कि मांडलगढ़ थाना प्रभारी शिवचरण को मंगलवार को लाइन में बुलाया गया। थानेदार शिवचार के नेतृत्व में टीम बनाकर तीन-चार वारंटियों की धरपकड़ का टास्क दिया गया है। उन्हें थाना प्रभारी के पद से नहीं हटाया गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने की चर्चा चलती रही।
Next Story