बनेड़ा पुलिस थाने के पास शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ, दहशत

बनेड़ा पुलिस थाने के पास शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपये के जेवरात पर किया हाथ साफ, दहशत
X

बनेडा ओपी शर्मा। बनेड़ा में चोर इतने बेखौफ हैं कि वे अब पुलिस थाने के पास वारदात करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसी ही वारदात को चोरों ने अंजाम देते हुये एक शिक्षक के मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहनों सहित कीमती सामान चुरा लिया। वारदात, मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि में हुई। इस वारदात के बाद कस्बे के बाशिंदे दहशत में हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाये हैं। इस वारदात को लेकर पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाने के पास रहने वाले शारीरिक शिक्षक दौलत सिंह कानावत के मकान को बीती देर रात चोरों ने निशाना बनाया। कानावत ने बीएचएन को बताया कि मंगलवार को उनके पिता की तबीयत खराब होने वे, रात्री में कस्बे वाले घर में ही सो गया था। इसके चलते उनका घर सूना था और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मैनगेट का ताला तोडक़र मकान में प्रवेश किया। अंदर कमरों के ताले भी चटका दिये और कीमती सामानों की तलाश में चोरों ने सामान बिखेर दिया। चोरों ने आलमारियों के लॉक तोडक़र उनमें रखी सोने की चैन 2, अंगुठी 3,कान के झुमके तीन जोडी, चांदी की अंगुठी तीन, 25 जोडी बरी, दस पायजेब जोडी ( बच्चों के), दस पायजेब जोडी बडी, चांदी के सिक्के 80 तथा दो हाथ घडी सहित अन्य सामान चुरा लिये। सुबह शिक्षक कानावत अपने घर पहुंचे तो ताले टूटे हुये और सामान बिखरा मिला। सार-संभाल करने पर उक्त गहने गायब मिले। शिक्षक ने थाने पर सूचना दी। थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा, दीवान चेतन चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस अब संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ में जुटी है। उधर, चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है।

Next Story