खेत पर कृषि कार्य कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत, फैली दहशत

खेत पर कृषि कार्य कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत, फैली दहशत
X

शक्करगढ़ सांवरिया सालवी। शाहपुरा जिले के नाथादंड गांव के एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के वक्त युवक खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। तेज धमाके के साथ गिरी बिजली से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार,नाथादंड निवासी बंटी पुत्र नाथूलाल बलाई बुधवार को अपने घर के पास ही खेत पर कृषि कार्य कर रहा था, तभी अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से बंठी की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। बताया गया है कि बंटी ने इसी साल 12 वीं कक्षा पास की थी। उसकी मौत से परिजनों की जहां चीत्कार फूट पड़ी वहीं गांव में भी शोक छा गया।

Next Story