सर्राफा कारोबारी पर हमला कर गहने रखा बैग लूटा, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जुटी तलाश में

सर्राफा कारोबारी पर हमला कर गहने रखा बैग लूटा, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जुटी तलाश में
X

बागोर बिरदीचंद जीनगर। बागौर थाना सर्किल में चार बदमाशों ने दुकान से घर जा रहे ज्वैलर्स कारोबारी पर हमला कर सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गये। व्यवसायी का बागौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।



जानकारी के अनुसार, जोरावरपुरा निवासी सांवर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही बागोर कस्बे कें बालाजी मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान खोली थी। सांवर सिंह सोमवार शाम करीब छह बजे दुकान मंगल कर बाइक से अपने घर के लिए निकले। भावलास खेड़ा के बाहर चार बदमाशों ने सांवर सिंह पर लाठियों व स्टील के पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उनसे गहने रखा बैग लूटकर फरार हो गये। बैग में दो तोला सोने और आधा किलो चांदी के जेवरात थे। उधर, पीडि़त ने वारदात की सूचना अपने परिचितों को दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को बागौर अस्पताल ले गये, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गयज्ञ। पुलिस ने व्यापारी से वारदात की जानकारी लेते हुये लुटेरों की तलाश शुरु कर दी। फिल्हाल इन बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

Next Story