बिजौलियां में हथियारबंद बदमाशों का तीन घरों पर उत्पात, एक मकान में परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, दो में हुई जाग तो भाग छूटे, दहशत में लोग

बिजौलियां में हथियारबंद बदमाशों का तीन घरों पर उत्पात, एक मकान में परिवार को बंधक बनाकर की लूटपाट, दो में हुई जाग तो भाग छूटे, दहशत में लोग
X

भीलवाड़ा बीण्चएन। जिले के बिजौलियां कस्बे में बीती देर रात हथियार बंद आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने तीन मकानों पर धावा बोल दिया। ये बदमाश एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी व जेवरात लूटने में कामयाब रहे, जबकि दो अन्य मकानों में जाग होने से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। उधर, हथियार की नौंक पर लूटपाट की इस वारदात के बाद कस्बे के बाशिंदों में दहशत का माहौल है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिजौलियां के फकीर मोहल्ला में रहने वाले कैलाश पुत्र भैंरूलाल खटीक का परिवार अपने मकान के बरामदे व कमरे में सो रहा था। रात एक से दो बजे के बीच आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश मैन गेट की कुंदी खोलकर घर में घुस आये।

इन बदमाशों ने कैलाश, उसकी पत्नी, पिता व बेटे को जगाने के बाद बंदूक दिखाकर डराया-धमकाकर बंधक बना लिया। इसके बाद इन बदमाशों ने मकान में रखी आलमारी व एक छोटे बक्से से दस तोला सोने के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इसके बाद ये बदमाश घर से चुराया बक्सा बाहर फैंक गये। इन्हीं बदमाशों ने कस्बे में ही नीलेश लक्षकार व रैगर समाज के एक व्यक्ति के घर भी धावा बोला। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मकानों में जाग हो जाने से बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और भाग छूटे। उधर, सूचना मिलने पर मात्र दस मिनिट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग पाये। पुलिस ने रात भर संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाया है। वहीं दूसरी और बंदूक की नौंक पर लूटपाट की इस वारदात के बाद कस्बे के बाशिंदे सहमे हुये हैं।

Next Story