शहर में एक और मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र से नकदी चुराई, कर गये गंदगी, लोगों में रोष
भीलवाड़ा बीएचएन। एक के बाद एक चोरी की वारदातों से जाहिर है कि इन दिनों शहर के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। पुराने शहर के बाद अब चोरों ने सुभाषनगर में एक और मंदिर को निशाना बनाकर न केवल दानपात्र से नकदी चुरा ली, बल्कि धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से वहां गंदगी कर दी गई। इस घटना से क्षेत्रीय बाशिंदों में रोष है। पुजारी के साथ पहुंचे मोहल्लेवासियों ने सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मैन पार्क सुभाषनगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी जितेंद्र पुत्र रामस्वरुप शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह साढ़े चार बजे वे पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर गये तो ताला टूटा मिला। वहां स्थित गायत्री मंदिर का दानपात्र भी टूटा मिला। उसमें से करीब 20 हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान चोर चुरा ले गये। पुजारी ने रिपोर्ट में बताया कि रात्रि के समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में गंदगी भी कर गये। पुजारी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि इसी मंदिर में पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है। उधर, दूसरी और मंदिर में चोरी और वहां गंदगी करने की घटना का जब क्षेत्रवासियों का पता चला तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
बता दें कि इससे दो दिन पहले ही भीमगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।