अब शहर में बदमाशो ने सूने घर पर बोला धावा, कीमती सामान ले उड़े

भीलवाड़ा हलचल। जिले के बिजोलिया कस्बे में बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों का पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग भी नहीं लगा कि ऐसे ही आधा दर्जन बदमाशों ने अब शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान को निशाना बनाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 100 फीट रोड स्थित अनुकंपा स्काई बिल्डिंग के नजदीक स्थित वृंदावन विला में रहने वाले अतुल पुत्र पुखराज शर्मा की राजसमंद जिले के दरीबा में नौकरी है। इसके चलते शर्मा दरीबा में थे। यहां उनका मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर बीती रात करीब 3:00 बजे 5 से 6 बदमाश उनके मकान पर पहुंचे और ताले तोड़कर मूल्यवान वस्तुएं चुरा ली। शर्मा को उनके पड़ोसियों ने वारदात की सूचना दी। इसके बाद में भीलवाड़ा पहुंचे और सार संभाल की तो घर से कीमती वस्तुएं गायब मिली। शर्मा ने चोरी की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दी। हालांकि शर्मा ने चोरी गए सामान का खुलासा एफआईआर में नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर चोरी की वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Next Story