मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, छत में छेद, टंकी क्षतिग्रस्त, उपकरण जले, मोर की मौत

मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, छत में छेद, टंकी क्षतिग्रस्त, उपकरण जले, मोर की मौत
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में गुरुवार देर शाम एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें उपकरण जलने के साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि खजीना गांव में गोपाल पिता ब्रह्मा लाल जाट के पक्के मकान के ऊपर गुरुवार देर शाम अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, बिजली के गिरने से मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वही मकान के सभी विद्युत कनेक्शन व उपकरण जल गए, बिजली गिरने से मकान पर आरसीसी की छत पर भी एक बड़ा सा छेद हो गया तथा छत के ऊपर पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई, टंकी के ऊपर बैठा एक राष्ट्रीय पक्षी मोर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई, एकाएक हुई इस आकाशीय बिजली की घटना से मकान के अंदर परिजन व आसपास के पड़ोसी भयभीत हो गए और सभी दौड़कर मकानों से बाहर निकल आए, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, वही वन विभाग की टीम को भी इसकी सूचना दी ।।

आपके नगर ओर गांव की हर खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे Bhilwarahalchal.com

Next Story