बकरियां चराने गई तेरह साल की किशोरी से रेप, गर्भवती हुई तो चला पता, पिता ने दर्ज करवाई युवक पर एफआईआर

By - bhilwara halchal |21 July 2024 9:12 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। तेरह साल की एक किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। दरअसल यह घटना तीन-साढ़े तीन माह पहले हुई थी। अब किशोरी के गर्भवती होने पर इसका पता परिजनों को चला। इसे लेकर पिता ने युवक के खिलाफ गुलाबपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली एक 13 साल की किशोरी तीन-साढ़े तीन माह पहले घर से बकरियां चराने खेतों की ओर गई थी। इस दौरान उसे अकेला पाकर जयसिंह राव नामक युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की। इस घटना की जानकारी किशोरी ने परिजनों को नहीं दी। ऐसे में वह करीब तीन माह से गर्भवती हो गई। इसके चलते अब परिजनों को पता चला। पिता ने जयसिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
