श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने के दो और आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया मे लेबर कांट्रेक्ट विवाद में जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित दो और आरोपितों देवराज सैन व राकेश प्रजापत को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि राकेश के खिलाफ पूर्व में दस से अधिक केस दर्ज हैं और वह प्रताप नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 29 अप्रैल के रीको एरिया में पन्नालाल जाट व उसके साथी प्याउ के पास बैठे थे, तभी दो स्कॉर्पियो व एक कार से आये पिस्टल, लाठियों व लोहे के पाइप और तलवारों से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के सुपरविजन में टीम गठित की गई। इस टीम ने सुभाषनगर निवासी देवराज सेन पुत्र रामपाल सेन व मालोला चौराहा निवासी राकेश पुत्र भैंरूलाल प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सत्यनारायण उर्फ सत्तू गुर्जर, सांवरमल गाडरी, ईश्वर चंद, साजन खटीक, नारू बंजारा, सुरेश गुर्जर, भोलू माली, कालू लाल गुर्जर की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।