दो दिन से लापता चालक का पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला शव, जुटी भीड़, फैली सनसनी

दो दिन से लापता चालक का पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला शव, जुटी भीड़, फैली सनसनी
X

भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। गुवारड़ी स्थित घर से दो दिन पहले निकले ट्रैक्टर चालक की लाश सोमवार को पांसल की एक पहाड़ी पर स्थित पेड़ से लटकी मिली, जबकि उसकी बाइक एक ढाबे पर खड़ी थी। उधर, लाश मिलने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। इस घटना से क्षेत्रीय ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

पुर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि पांसल में टाटा मोटर्स के सामने पहाड़ी पर एक युवक की लाश पेड़ से लटकी है। सूचना पर थाना प्रभारी जय सूल्तान सिंह व एएसआई गोपाल लाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ था। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि मृतक की पहचान गुवारड़ी निवासी राधाकिशन 27 पुत्र भोना भील के रूप में की। राधाकिशन ट्रैक्टर चालक था, जो दो दिन पहले गुवारड़ी स्थित घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। शव भी दो दिन पुराना है। इस बीच, पुलिस को मृतक की बाइक भी इसी क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़ी मिली। उधर, लाश की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Next Story