बिजली लाइन पर काम करते करंट की चपेट में आया ठेकेदारकर्मी, मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रतापनगर इलाके में मंगलवार सुबह बिजली लाइन पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आये ठेकेदारकर्मी की मौत हो गई। इस घटना से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बिजली लाइन बंद करवाने के बाद कर्मचारी का शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया।
सहायक उप निरीक्षक चिराग अली कायमखानी ने बीएचएन को बताया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के भटोली पीपरिया निवासी भूपेंद्र उर्फ सौरभ 22 पुत्र गिरधारी पटेल अभी भीलवाड़ा में डिस्कॉम ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। मंगलवार सुबह भूपेंद्र बापूनगर में हेमू कालानी पार्क के पास ट्रैक्टर क्रेन पर चढक़र बिजली लाइन पर कार्य कर रहा था, तभी उसे करंट लगा, जिससे वह लाइन से चिपक गया।बिजली की तार में आग लगने से उसका बायां पैर कटकर अलग होकर सड़क पर जा गिरा। सड़क पर खून फैल गया। 30 मिनट तक शव तारों पर झूलता रहा। लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से वहा मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली लाइन बंद करवाने के बाद शव को नीचे उतरवाया, जिसे पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। एएसआई कायमखानी का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।