ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, नासिक से लिफ्ट लेकर जा रहा था अलवर, लघुशंका के लिए जाते समय हुआ हादसा

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, नासिक से लिफ्ट लेकर जा रहा था अलवर, लघुशंका के लिए जाते समय हुआ हादसा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नासिक से लिफ्ट लेकर ट्रक से अलवर जा रहे युवक की बीती देर रात भीलवाड़ा बाइपास पर ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। हादसा, उस वक्त हुआ, जब युवक ट्रक से उतर कर पैदल ही लघुशंका के लिए जा रहा था। पुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।

दीवान कानाराम ने बीएचएन को बताया कि कोटपुतली क्षेत्र के मोरूड़ी निवासी विपिन 33 पुत्र रघुवीरसिंह मेघवाल नासिक गया हुआ था। विपिन ने वहां से अपने ही गांव के ट्रक चालक के साथ ट्रक में लिफ्ट ली। चालक ने बीती रात साढ़े ग्यारह बजे करीब भीलवाड़ा बाइपास स्थित सरपंच होटल पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। ट्रक पार्किंग में खड़ा करने के बाद विपिन ट्रक से उतर कर लघुशंका के लिए जा रहा था, तभी चित्तौडग़ढ़ से अजमेर की ओर जा रहे ट्रक ने विपिन को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विपिन को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक को जब्त कर लिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story