पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा
भीलवाड़ा बीएचएन । पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या करने के आरोपित रामलाल उर्फ लाला बलाई को काछोला पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
काछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुर्जरखेड़ा, नंदराय निवासी मोतीलाल 50 पुत्र माधो बलाई मंगलवार सुबह घर से बाइक लेकर खेत के लिए निकला। रास्ते में बीच सडक़ पर उसे गांव का ही रामलाल उर्फ लाला पुत्र पोखर बलाई मिला। रामलाल ने आडे फिरकर मोतीलाल की बाइक रुकवा ली और साथ चलने की जिद करने लगा। मोतीलाल ने उसे साथ ले जाने से मना कर दिया। इसके चलते रामलाल ने तैश में आकर मोतीलाल के सिर के पीछे पत्थर दे मारा, जिससे मोतीलाल वहीं गिर पड़ा। सूचना मिलने पर मोतीलाल का भतीजा पप्पू लाल पुत्र भोजा बलाई वहां पहुंचा। पप्पू अपने काका मोतीलाल को लेकर नंदराय अस्पताल के लिए रवाना हुआ, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मोतीलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पप्पू लाल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित रामलाल को डिटेन किया। तफ्तीश के बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।