हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपित गिरफ्तार, एक पर था दो हजार रुपये का ईनाम

हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपित गिरफ्तार, एक पर था दो हजार रुपये का ईनाम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी के अपहरण मामले में सुभाषनगर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक आरोपित अंकित पर दो हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। पुलिस का कहना है कि पूर्व में सजा काटने के बाद भी दोनों आरोपित अपराध जगत में सक्रिय थे। ये लोग अपना नाम पता बदलकर चोरी, मारपीट और यौन हिंसा करते हैं और नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बनाते हैं।

सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि सुबह सभी परिवारजन उदयपुर गुरुजी के आश्रम जाने की तैयार कर रहे थे । सुबह साढ़े तीन बजे परिवादी की नाबालिग भतीजी घर से बिना बताये लापता हो गई। परिवादी ने शंका जाहिर की कि मोंटी भांभी नाम का लडक़ा व उसका दोस्त त्रिलोक उसे अगवा कर ले गये। उसके साथ ये लोग कोई गंभीर वारदात कर सकते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मोंटी भांबी व उसके साथी की तलाश के लिए टीमें गठित की। टीमों ने सीसी टीवी फुटेज खंगाले, शहर के साथ ही गंगरार चित्तौडगढ, नीमच ,मंदसौर, राजसंमंद ,उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, ब्यावर विजयनगर, बांदनवाडा, नसीराबाद, किशनगढ तक के टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज देखे गये, जिनमें आरोपितों के फुटेज मिले। आरोपी अंकित उर्फ मोंटी भांभी सुभाष नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इन आरोपितों को पुलिस ने टॉपटेन सूची में शामिल करते हुये तलाश जारी रखी। मोंटी पर दो हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस ने संजय कॉलोनी निवासी अंकित भाम्भी उर्फ मोंटी भांभी पुत्र राधेश्याम भांबी व उसके साथी आरके कॉलोनी निवासी रोहित सिंह पंवार उर्फ कान्हा पुत्र सुमेरसिंह पंवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

तरीका-ए-वारदात

ये आरोपित पूर्व मे अधिकतर चोरी, नकबजनी, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपित मोंटी भांभी जिम ट्रेनर होकर अपने से कम उम्र के गरीब व असहाय लडक़ों को साथ रखकर अधिकतर वारदातों को अंजाम देता है। मोंटी हिस्ट्रीशीटर होकर ईनामी बदमाश है । आरोपी मोंटी ने अपने साथी रोहित सिंह पंवार उर्फ कान्हा के साथ मिलकर स्कुल में अध्यनरत नाबालिक बालिकाओ का पीछाकर उन्हें प्रेम जाल मे फंसाकर व डरा धमकाकर गंभीर वारदात करते हैं।

Next Story