हड़ताली चिकित्सक शिक्षकों ने पकौड़़े तल कर प्रकट किया दु:ख, दी चेतावनी, सोमवार से उग्र होगा आंदोलन

हड़ताली चिकित्सक शिक्षकों ने पकौड़़े तल कर प्रकट किया दु:ख, दी चेतावनी, सोमवार से उग्र होगा आंदोलन
X

भीलवाड़ा संपत माली। आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने हड़ताल के पांचवें दिन शुक्रवार को सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एमजीएच के बाहर पकौड़े तले। इस बीच, हड़ताली डॉक्टर्स ने सोमवार को आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है।

डॉक्टर चेतन ने कहा कि शिक्षक चिकित्सकों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। हड़ताली चिकित्सकों ने जयपुर कूच कर हैडक्वार्टस के बाहर भी सरकार के अगेंस्ट प्रदर्शन किया था। कल चिकित्सकों ने हवन करके, जबकि आज पकौड़े तलकर सरकार को अपना दु:ख व्यक्त किया कि, अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो डॉक्टर्स पकौड़े तलने के लिए बाध्य हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि कल डॉक्टर्स क्रर्मिक अनशन करेंगे। डॉक्टर चेतन ने कहा कि जिला अस्पताल में जो भी डॉक्टर्स काम कर रहे हैं, वो भी काली पट्टी बांधकर दु:ख व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल से पहले अस्पताल में जहां 30-30 सर्जरी होती थी, वहां आज 8-10 सर्जरी ही हो रही है। इससे मरीजों को दिक्कतें आ रही है। डॉक्टर्स ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो सोमवार से और उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Next Story