शहर में बदमाशों का उत्पात, तीन गाडिय़ों व होटल में की तोडफ़ोड़, दुकानों के शटर पर किया पथराव, मची अफरा-तफरी
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के नागौरी गार्डन स्थित टैक्सी स्टैंड क्षेत्र में बीती रात एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इन लोगों ने तीन गाडिय़ों व होटल में तोडफ़ोड़ करते हुये दुकानों के शटर पर पथराव किया और सीसी टीवी कैमरे तोडऩे की भी कोशिश की। यह पूरा घटनाक्रम सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाहरुख ने बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे 15 से 20 बदमाश नागौरी गार्डन स्थित राजीव गांधी टैक्सी स्टैंड पर आये। इन लोगों ने आते ही तोडफ़ोड़ व पथराव शुरु कर दिया। दुकानों के शटर पर पत्थर मारे। सीसी टीवी कैमरे तोडऩे की कोशिश की ओर एक होटल के साथ ही टैक्सी स्टैंड की दो कारों व चाय पीने आये एक व्यक्ति की कार में तोडफ़ोड़ कर दी। इससे गाडिय़ों के शीशे टूट गये। वहीं इस घटना से क्षेत्रीय लोगों व दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। उधर, यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।