एक के बाद एक हुये दो हादसे, बैंक मैनेजर की मौत, चार चोटिल, एक कार ऊंट से भिड़ी, दूसरी ब्रेक लगाने से खा गई पल्टी

भीलवाड़ा बीएचएन। राजसमंद-भीलवाड़ा हाइवे स्थित नौगांवा चौराहे पर बीती देर रात एक के बाद एक दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में निजी बैंक मैनेजर के साथ ही ऊंट की भी मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई। पुलिस का कहना है कि मैनेजर की कार अचानक सामने आये उऊंट से टकराई, जबकि पीछे आ रही कार अचानक ब्रेक लगाने व इसके बाद उऊंट से टकराने के बाद दो पल्टी खा गई।

कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बीएचएन को बताया कि नर्बदा विहार कॉलोनी निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र बजरंग सिंह एचडीएफसी बैंक ब्रांच गंगापुर में मैनेजर थे। सिंह बीती देर रात कार से गंगापुर से भीलवाड़ा लौट रहे थे। नौगांवा के समीप उनकी तेज रफ्तार कार के सामने अचानक ऊंट आ गया। उऊंट से टकराने कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ऊंट की मौत मौके पर ही हो गई। इसी दौरान पीछे से एक और तेज रफ्तार कार आई, जिसके चालक ने दुर्घटनाग्रस्त कार व मृत उऊंट को सडक़ पर देखकर अचानक ब्रेक लगाये, जिससे यह कार भी एक के बाद एक दो पल्टी खा गई। कार में तीन-चार लोग थे, जिन्हें मामूली चोट आई। सूचना पर कारोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मैनेजर को कार से निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां मैनेजर सिंह को मृत घोषित कर दिया। उधर, दूसरी कार सवार लोग मामूली चोटें आने से चले गये।

मैनेजर सिंह का शव शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Next Story