घर से बाइक लेकर निकला युवक नहीं लौटा, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भवानीनगर से एक युवक शनिवार को लापता हो गया। भाई की रिपोर्ट पर भीमगंज पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी।

सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि मूलतया शाहपुरा हाल भवानीनगर निवासी देवकिशन 29 पुत्र महावीर प्रजापत शनिवार सुबह बाइक लेकर निकला जो लौटकर नहीं आया। उसकी दीमागी हालत भी ठीक नहीं है। देवकिशन की गुमशुदगी उसके भाई शंकर प्रजापत ने भीमगंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस लापता की तलाश कर रही है।

Next Story