डाक विभाग का अनूठा प्रयास: रक्षा बंधन पर "वाटरप्रूफ" सुरक्षा में भाई तक पहुंचेगा बहना का प्यार
भीलवाड़ा। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। रक्षाबंधन पर भाईयों तक पहुंचने वाले बहनों के प्यार यानि राखियों को वाटरप्रुफ सुरक्षा मिलेगी। राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया।
एक खास प्रिंटेड बॉक्स भी मौजूद हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है। रक्षाबंधन देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से 10,15 व 30 रुपए की कीमत वाले वाटरप्रूफ बॉक्स व लिफाफे तैयार किए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं, इसमें राखियां डालकर कहीं भी पोस्ट की जा सकती हैं। ये लिफाफे और राखी बॉक्स आमजन अपने निकटतम डाकघर से खरीद सकते हैं। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटाई एवं वितरण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, जिससे राखियां समय पर भाईयों को मिल सके। विभाग ने हर स्तर पर राखी समय पर वितरण के लिए सभी डाकघरों और वितरण स्टाफ को निर्देश जारी किए है।
स्पेशल बैग में सुरक्षित और समय पर पहुंचेगी राखी
रक्षाबंधन पर भाईयों तक पहुंचने वाले बहनों के प्यार यानि राखियों को वाटरप्रुफ सुरक्षा मिलेगी। डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है। साथ ही रक्षाबंधन की विशेष डाक का स्पेशल बैग तैयार किया जाएगा, जिसकी मदद से सुरक्षित और समय पर भाईयों तक राखियां पहुंच सकेगी। लिफाफे इस तरह तैयार किए गए है कि इसमें बारिश का पानी अंदर नहीं जा सकेगा, ऐसे में राखी खराब नहीं होगी, साथ ही बॉक्स में बहन राखी के अलावा मिठाई और अन्य वस्तु भी रखकर भेज सकती है।