सीएम को धमकी देने के बाद प्रदेश के साथ ही भीलवाड़ा जेल का छानाचप्पा-चप्पा, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

सीएम को धमकी देने के बाद प्रदेश के साथ ही भीलवाड़ा जेल का छानाचप्पा-चप्पा, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
X

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश के दौसा जिले की जेल से सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही प्रदेर्श में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है और इसी के चलते आज भीलवाड़ा में जिला कारागृह का प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु इन अधिकारियों के हाथ नहीं लग पाई। जेल प्रशासन के लिए यही बात राहत भरी रही कि जेल में कोई संदिग्ध सामान नहीं है और जेल पूरी तरह सुरक्षित है।

मिली जानकारी के अनुसार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल के साथ ही पुलिस के अधिकारी और जवान मंगलवार दोपहर 12.5 बजे अचानक जिला कारागृह पहुंचे, जहां उन्होंने जेल का औचक निरीक्षण किया।

इसके तहत जेल के सभी छह पुरुष और दो महिला बैरिक्स के साथ ही खुला चौक के साथ ही जेल में बंद सभी 376 विचाराधीन बंदियों की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु जेल और बंदियों के पास नहीं मिली। यह सर्च अभियान दोपहर डेढ़ बजे तक चला। इस अभियान में जेल अधीक्षक भैंरूसिंह राठौड़, एएसपी, डीएसपी, कोतवाली, महिला, प्रताप नगर थाना अधिकारियों के साथ ही 60 पुलिस जवान शामिल थे।

Next Story