अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार, मध्यप्रदेश, कर्नाटका, गुजरात और महाराष्ट्र में सौ से अधिक लूट, डकैती व नकबजनी की वारदातें की स्वीकार

X

दो आरोपित बूंदी में वांटेड,

मंदिर पुजारी की हत्या का है आरोप,

25-25 हजार का घोषित है ईनाम

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस ने मध्यप्रदेश की अंतरराज्यीय राजकुमार बांछड़ा गैंग का खुलासा करते हुये सात आरोपितों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा, रॉड व टॉमी के साथ ही दो कारें भी बरामद की है। इस गैंग ने मध्यप्रदेश, कर्नाटका, गुजरात और महाराष्ट्र में सौ से अधिक लूट, डकैती और नकबजनी की वारदातें कबूल की है। वहीं राजस्थान में इन लोगों ने भीलवाड़ा, जयपुर, टॉक, बून्दी, कोटा, दौसा, पाली, सिरोही, उदयपुर, बासंवाडा, चितौडगढ़, अजमेर में नकबजनी, डकैती, लूट, चोरी जैसे जघन्य 28 वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बिजौलियां निवासी कैलाशचंद्र पुत्र प्रभुलाल खटीक ने 17 जुलाई को बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी कि रात दो बजे बदमाशों ने मकान में प्रवेश किया । इस दौरान परिवादी, उसकी पत्नी व बेटा नींद से उठ गये तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद ये बदमाश मकान की तलाशी लेकर आलमारी में रखे दस तोला सोने के जेवरात, मांदलिया, रामनामी, हार, झुमके, झेला, मंगलसूत्र व चांदी का कड़ा, बिच्छियां सहित एक किलो चांदी, 60 हजार रुपये की नकदी लूट ले गये। पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुये विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटना के आस-पास व कस्बा बिजौलिया के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। रूट मैप तैयार कर रूट पर तलाश शुरु की। अथक प्रयास के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुये सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

यह है बदमाशों का तरीका-ए-वारदात

पुलिस के अनुसार, गिरोह से जुड़े बदमाश मुख्य मार्ग व नाकाबंदी प्वाईंट से बचते हुये कच्चे रास्ते से होकर वारदात व गंतव्य पर पहुंचते हैं। वारदातस्थल पर पैदल पहुंच कर वारदात को अंजाम देकर पैदल ही रवाना होकर अपने साथी को दिये समय व स्थान पर पहुंच कर वाहन में बैठकर वहां से चल देते हैं। एक आरोपित वारदात स्थल पर मकान के बाहर निगाह रखता है व अन्य मकान के अन्दर सोना चांदी के जेवरात व नगदी रूपये व कीमती वस्तुओ को चुराकर वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा ये बदमाश जाग होने पर गृहस्वामी व परिवार के लोगों को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं। इसके अलावा ये बदमाश वारदात के बाद अपने घर जाने से पहले चोरी के माल को ठिकाने लगा देते हैं।

ये चढ़े बदमाश पुलिस के हत्थे, रखा बापर्दा

हाढ़ी पीपलिया, मनासा, नीमच निवासी भीमा पुत्र बसन्तीलाल बाछटा जाति बाछडा (मालवीय) (पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा 25 हजार का ईनामी), मोहित पुत्र अनिल मालवीय (बाछठा) और पप्पु कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार कुमावत (बाछडा) निवासी तलाउ थाना कुकडेश्वर, नीमच, अजय पुत्र राजु मालवीय (बाछडा) निवासी मोया, कुकडेश्वर नीमच, ईश्वरदास पुत्र रामदास बैरागी निवासी मोया थाना कुकडेश्वर , राजकुमार पुत्र रामप्रसाद मालवीय (बाछडा) निवासी मोया थाना कुकडेश्वर नीमच व जैतपुरा, सिटी नीमच निवासी राहुल पुत्र शंकर बाछडा मालवीय।

Next Story