बरसनी में रंजिशवश हमला कर युवक के तोड़े हाथ-पैर, केस दर्ज

बरसनी में रंजिशवश हमला कर युवक के तोड़े हाथ-पैर, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिये। घटना, शंभुगढ़ थाने के बरसनी गांव में शुक्रवार की रात हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरसनी निवासी दुकानदार रघुनाथ लाल पुत्र देबीलाल कलाल (मेवाड़ा) के बेटे पप्पू 32 को शुक्रवार को बुखार था। ऐसे में पप्पू दवा लाने क्लिनिक पर जा रहा था। इस बीच, रास्ते में महादेव और गजानंद पुत्र कल्याण, मोहित, राकेश, किशन पुत्र गजानंद, महेंद्र पुत्र महादेव, डालचंद पुत्र जेठमल, महेंद्र पुत्र संपत, सुनील पुत्र घीसालाल (खारी का लांबा) ने पुरानी रंजिश के चलते परिवादी के बेटे पप्पू पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पप्पू के हाथ-पैर टूट गये। पुलिस ने इस रिपोर्ठ पर मामला अपराध खण्ड 189(2), 126(2),115 (2) बीएनएस 2023 के तहत दर्ज किया है। दीवान सत्यनारायण मामले की जांच कर रहे हैं।

Next Story