अजमेर हाइवे पर दर्दनाक हादसा- पत्नी व 11 माह के नवजात बेटे की मौत, पति घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे स्थित तस्वारिया चौराहा इलाके में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक महिला व उसके 11 माह के नवजात बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला का पति घायल हो गया। उसे गुलाबपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि मसूदा थाना इलाके के हनूतिया गांव निवासी समीर खां, पत्नी रूखसार बानो 20 व 11 माह के बेटे अलीअसगर उर्फ कालू के साथ भीलवाड़ा शहर के नजदीक रहने वाले रिश्तेदार के यहां गये थे। शनिवार शाम तीनों बाइक से भीलवाड़ा से अपने गांव की ओर जा रहा थे। तस्वारिया चौराहे के नजदीक इनकी बाइक को पीछे से आये ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में रूखसार की मौत मौके पर ही हो गई। उसके पति समीर खां व बेटे अली असगर को गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां बेटे अलीअसगर ने भी दम तोड़ दिया। समीर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत ठीक बताई गई है। उधर, हादसे की सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और रूखसार के शव को कब्जे में लेकर गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया, जहां मां-बेटे के शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवावाया गया है। पोस्टमार्टम रविवार सुबह होगा। वहीं दूसरी और इस घटना की खबर जब मृतक मां-बेटे के गांव पहुंची तो वहां शोक छा गया।