तीन बच्चों के पिता ने दी जान-: मजदूरी से घर लौटकर खाना खाया, दो घंटे बाद फंदे से झूलता मिला, पत्नी की फूट पड़ी चीत्कार

मजदूरी से घर लौटकर खाना खाया, दो घंटे बाद फंदे से झूलता मिला, पत्नी की फूट पड़ी चीत्कार
X

भीलवाड़ा BHN . तीन बच्चों का पिता गले में साड़ी का फंदा डालकर कड़े से झूल गया। इस घटना से परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। आनन-फानन में परिजन युवक को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक घटना के दो घंटे पहले ही घर आया था, जो खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। घटना, शाहपुरा जिले के श्रीजी का खेड़ा गांव की बताई गई है।

बनेड़ा थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि श्रीजी का खेड़ा निवासी भगवान लाल 36 पुत्र कजोड़ खारोल हाइड्रो चालक था, जो सोमवार रात आठ बजे काम खत्म कर घर लौटा था। भगवान ने खाना खाया और कमरे में चला गया। करीब दो घंटे बाद पत्नी जब कमरे में गई तो उसे पति भगवान लाल साड़ी के फंदे से कड़े से झूलता मिला। यह देखकर उसकी चीत्कार फूट पड़ी। अन्य परिजन व आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक का शव फंदे से उतारा, जिसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि भगवान तीन बच्चों का पिता था। उसकी मौत से इन बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि भगवान ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story