हैरानी भरे फैसले ने कराई न्यास की किरकिरी: आजादी के जश्न पर अब होगा बच्चों का मुंह मीठा, प्रभारी मंत्री ने पलटा यूआईटी का फैसला

X

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा पन्द्रह अगस्त के मौके पर विद्यार्थियों को मिठाई वितरण नहीं करने का फैसला अब बदल दिया गया है। प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार ने बुधवार को भीलवाड़ा आगमन के दौरान यूआईटी का फैसले में पलट कर हर वर्ष की तरह इस बार भी विद्यार्थियों को मिठाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल ने सात लाख रुपए बचाने की बात कह कर इस बार पंद्रह अगस्त को मिठाई वितरण नहीं करने का फैसला न्यास अध्यक्ष से स्वीकृत करा लिया था। इस फैसले के संबंध में जैसे ही आज लोगों को जानकारी हुई तो न्यास पर कई तरह के कटाक्ष किए गए और बात प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार तक पहुंची। आजादी के जश्न पर छात्रों का मुंह मीठा नहीं कराने का यह फैसला मंत्री को भी नागवार गुजरा और उन्होंने जिला कलेक्टर को पहले की तरह मिठाई वितरित करने के निर्देश दिए।

इस मामले को लेकर आज सोशल मीडिया पर भी न्यास को जमकर घेरा गया है। शहर की क्षतिग्रस्त सडक़े, उजाड़ पार्क, न्यास सचिव का चैंबर और बड़े घपले घोटाले चर्चा में रहे। लोगों का कहना है कि आजादी के जश्र में न्यास को सात लाख रुपए भी भारी लग रहे हैं, जबकि अधिकारियों के बैठने के लिए बैवजह चैंबर बना उनपर 14 लाख रुपए खर्च किए गए है। ऐसे कई खर्चें है जो बेवजह होते हैं। आजादी के जश्न पर बच्चों का मुंह मीठा नहीं कराने का यह फैसला क्यों लिया गया, यह किस और इशारा करता है...

Next Story