धोखेबाजों ने किया कारनामा-: जमीन के सौदे के नाम पर भीलवाड़ा के व्यक्ति को एमपी ले जाकर कार व नकदी लेकर हो गये फरार

जमीन के सौदे के नाम पर भीलवाड़ा के व्यक्ति को एमपी ले जाकर कार व नकदी लेकर हो गये फरार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। संजय कॉलोनी के एक व्यक्ति को जमीन का सौदा करने के नाम पर मुरैना इलाके के एक होटल में ले जाने के बाद दो धोखेबाज कार व नकदी ले उड़े। पीडि़त ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी के प्रकाशचंद्र सैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि परिवादी को 15 जुलाई को सुरेश जाट, मिलन टॉकिज इलाके में होटल मिड टाउन के वहां मिला। सुरेश ने प्रकाशचंद्र से सौदे के लिए जमीन दिखाने के लिए कहा। इस पर प्रकाशचंद्र उसे अपनी अर्टिगा कार से जमीन दिखाने ले गया। जमीन देखने के बाद उसने परिवादी से कहा कि सौदा उसके मालिक फाइनल करेंगे और इसके लिए कोटा चलना होगा। यह कहकर सुरेश जाट व उसका साथी, परिवादी को कोटा व इसके बाद बहना बनाकर मध्यप्रदेश के मुरैना क्षेत्र में साकरौदा रोड स्थित एक होटल में ले गया। रात को तीनों होटल में सो गये। सुबह जब प्रकाशचंद्र की नींद खुली तो उसे सुरेश जाट व उसका साथी होटल में नहीं मिले। प्रकाश की अर्टिगा कार, 5500 रुपये की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस, कार के ऑरिजनल कागज भी ये दोनों धोखेबाज ले गये। भीमगंज पुलिस ने प्रकाश चंद्र की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story