रिटायर्ड थानेदार के घर चोरों का धावा- दो भाइयों के घर से एक लाख की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी

रिटायर्ड थानेदार के घर चोरों का धावा- दो भाइयों के घर से एक लाख की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। बेखौफ चोर हर दिन नई वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसे ही सक्रिय चोरों ने एक रिटायर्ड थानेदार व उनके भाई के मकानों को निशाना बनाकर एक लाख रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इस वारदात के बाद गिरवर गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरवर गांव निवासी रिटायर्ड थानेदार भोलूसिंह व उनके भाई महावीर सिंह अपने परिवार सहित घर पर बरामदे में सो रहे थे। देर रात चोरों ने मकान की खिडक़ी तोडक़र दोनों भाइयों के घरों में प्रवेश किया। चोरों ने इनके कमरों में रखी एक लाख रुपये की नकदी के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। पुलिस का कहना है कि सुबह परिवार के सदस्यों के जागने पर वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वारदातस्थल का जायजा लेते हुये वारदात की जानकारी ली। शंभुगढ़ पुलिस अब इस गांव में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये चोरों का सुराग तलाशने में जुटी है। वहीं वारदात के बाद इस गांव के ग्रामीण सहमे हुये हैं।

Next Story