दुकान से एक लाख रुपये चोरी, नौकरों पर शक, केस दर्ज

X
By - भीलवाड़ा हलचल |9 Aug 2024 7:56 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में एक दुकान से एक लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। इसे लेकर दुकानदार ने अपने ही दो नौकरों पर शंका जाहिर करते हुये केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि बद्रीलाल पुत्र रोशनलाल सैन की विजय सिंह पथिकनगर में दुकान है। इस दौरान के गल्ले से 5 अगस्त को एक लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। इस संबंध में बद्रीलाल ने शुक्रवार को केस दर्ज करवाया। इसमें सैन ने दुकान पर ही काम करने वाले संदीप सहित दो नौकरों पर शंका जाहिर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
