खुदकुशी: पति से कहासुनी के बाद घर से निकली दो बच्चों की मां ने खदान में कूद कर दी जान, चार साल पहले की थी शादी

पति से कहासुनी के बाद घर से निकली दो बच्चों की मां ने खदान में कूद कर दी जान, चार साल पहले की थी शादी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। पति से कहासुनी के बाद घर से निकली महिला ने करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर एक बंद खदान में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। जिले के सुखपुरा गांव में यह घटना शनिवार रात क ो हुई है। शव रविवार को एसडीआरएफ टीम ने निकाला। मृतका के परिजनों के महाराष्ट्र से आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। शव बिजौलियां अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

सहायक उप निरीक्षक राजेशकुमार मीणा ने बताया कि सुखपूरा निवासी सोनाली 29 पत्नी सुभाष मेहर की शनिवार को किसी बात पर पति से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सोनाली बिना बताये शाम करीब आठ बजे घर से निकल गई थी । रविवार सुबह तलाश के दौरान सोनाली के चप्पल घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बंद खदान पर पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मांडलगढ़ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम ने अथक प्रयास के बाद सोनाली का शव ढूंढ निकाला। महिला का शव खदान में पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। पुलिस ने सोनाली का शव कब्जे में लेकर बिजौलियां अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। मृतका के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि सोनाली का विवाह सुभाष के साथ चार साल पहले हुआ था। वह दो बच्चों की मां थी। उसका पति खदान में मजदूरी करता है।

Next Story