यूआईटी ना-नुकर के बाद आखिर तैयार हो गई बच्चों की मिठाई

X

भीलवाड़ा। आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली बच्चों का मुंह मीठा कराने के लिए लड्डू तैयार हो रहे हैं, जो आज देर शाम तक तय स्थानों पर पहुंचा दिए जाएंगे। हालांकि ये मिठाई यूआईटी के कड़वाहट फैसले को मंत्री के दखल के बाद बच्चों को नसीब हो रही है। शहर में नेहरू रोड स्थित माली समाज के नोहरे में दर्जनों हलवाई, मजदूर आदि लोग स्वतंत्रता दिवस पर हर साल की तरह इस बार भी बच्चों को बांटने के लिए मिठाई तैयार कर रहे है। नोहरे में शहरी क्षेत्र की करीब 70 स्कूलों में पढऩे वाले हजारों बच्चों के लिए देशी घी से बने 39 क्विंटल लड्डू तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां बने लड्डूओं को निश्चित मात्रा में कागज के लिफाफे में पैक किया जा रहा है, जो स्वतंत्रता दिवस के दिन गुरुवार को बच्चों को वितरित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि भीलवाड़ा यूआईटी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को मिठाई वितरण करने का आश्चर्यजनक फैसला लिया था, इस निर्णय की शहर सहित जिले व प्रदेश में भी आलोचना हुई। हरियाली तीज पर पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री को मामले से अवगत कराने के बाद उन्होंने यूआईटी के फैसले को पलटते हुए बच्चों को मिठाई वितरण करने के निर्देश दिए थे।

Tags

Next Story