VIDEO: भीलवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री विजय सिंह ने किया ध्वजारोहण
भीलवाड़ा (विजय.संपत माली)। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समझ में प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली पर परेड का निरीक्षण किया ।
बाद में अतिरिक्त कलेक्टर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया
जिला स्तरीय समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल विधायक अशोक कोठारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा जिला कलेक्टर नामित मेहता पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत आदि मौजूद है
आदित्य विहार में आज देश का 78 वा आजादी दिवस मनाया गया ध्वजारोहन संरक्षक उमराव संचेती अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी व पूर्व अध्यक्ष पराक्रम खजांची। ने किया, अशोक बाकलीवाल ने बताया है कि मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, आजादी पर्व में कॉलोनी के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे मंच का संचालन जितेंद्र बाफना ने किया मिठाई का वितरण किया गया,वह अंत मैं अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद पारित किया ।78वें स्वतंत्रता दिवस की पावन वेला पर कार्यालय उप श्रम आयुक्त, भीलवाड़ा में आज नवाचार के रूप में विभाग में पंजीकृत महिला श्रमिकों एवम् कार्यालय में पदस्थापित महिला कार्मिकों द्वारा उप श्रम आयुक्त, भीलवाड़ा की मौजूदगी में ध्वजारोहण का कार्य संपादित करवाया गया। उक्त नवाचार न केवल महिलाओं के आत्म सम्मान व मनोबल में वृद्धि करेगा अपितु पंजीकृत महिला श्रमिक बहिनों को श्रम विभाग के प्रति जुड़ाव महसूस करवाएगा। उक्त कार्य श्रम विभाग की महिला सशक्तिकरण एवं विभागीय अधिकारी की प्रतिबद्धता एवम् अनूठे नवाचार को दर्शाता है।
आकोला ( रमेशचंद्र डाड) निकटवर्ती संस्कृत विद्यालय खजीना में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकोला सरपंच शिवलाल जाट ,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य रामेश्वर लाल जाट ; पत्रकार रमेशचंद्र डाड,पंचायत समिति सदस्य संतोष देवी सालवी, रामपाल जाट, राधेश्याम जाट, देबी लाल जाट, भंवर लाल सुथार ,कालू लाल गाडरी, हरिलाल जाट थे। अध्यक्षता संस्थाप्रधान प्रभु लाल कुमावत ने की। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ रणजीत बलाई, रामचंद्र जाट, अनिता बाहेती, अमर सिंह चौधरी, शंकर लाल कुम्हार ,प्रेमचंद शर्मा, हरिलाल जोशी, नलिनी भारद्वाज, लोकेश जाट एवं ग्रामवासी , विद्यार्थी मौजूद थे। अकोला ग्राम पंचायत व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर सरपंच शिवलाल जाट व रॉयल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पर पत्रकार रमेश चंद्र डाड ने ध्वजारोहण किया
निकटवर्ती मेवाड़ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि मांडलगढ़ पूर्व विधायक प्रदीप सिंह थे जबकि अध्यक्षता सिंगोली सरपंच राकेश आर्य ने की इस मौके पर मंदिर प्रबंधक अर्जुन सिंह सोलंकी संस्था प्रधान प्रमिला पाराशर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था प्रधान सुभाष कालवा सहित ग्राम गणमान्य नागरिक उपस्थित है निकटवर्ती ग्राम गेगा का खेड़ा, जीवा खेड़ा, गेता पारोली, होलिरडा, बडलियास सहित अनेक गांवों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया