उदयपुर की महिला रेल यात्री का पर्स चुराने वाला राहुल राज गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद

उदयपुर की महिला रेल यात्री का पर्स चुराने वाला राहुल राज गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर जा रही महिला रेल यात्री का पर्स चुराने के आरोप में रामनगर, मंडपिया के राहुल राजसिंह 29 पुत्र हनुमानसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने आरोपित से चोरी के करीब तीन लाख रुपये कीमत के गहने और मोबाइल भी बरामद कर लिया, जबकि नकदी बरामद नहीं हो पाई।

जीआरपी चौकी सूत्रों ने बताया कि उदयपुर निवासी अनिता पत्नी मनोजकुमार जैन 13 अगस्त को खजुराहो एक्सप्रेस से जयपुर से उदयपुर जा रही थी। ट्रेन रात के 3 बजे भीलवाड़ा पहुंची। तब अनिता ट्रेन कोच में सो रही थी। इसी दौरान मंडपिया, भीलवाड़ा निवासी राहुल राज सिंह राजपूत ट्रेन में चढ़ा और महिला का पर्स चुरा कर भाग निकला। अनिता को कुछ देर बाद वारदात का पता चला, तब तक ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। चोरी गये अनिता के पर्स में 15 हजार रुपये, सोने का हार, सोने की अंगूठी, कान के टॉप्स, दो मोबाइल, एक चश्मा और एक घड़ी थी। ट्रेन के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने पर महिला ने जीआरपी थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी और उनके पति मनोज कुमार की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया। जीआरपी थाना प्रभारी भगवान सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। इसमें दीवान सांवर सिंह, कांस्टेबल आलोक कांत (विशेष भूमिका), यूसुफ मोहम्मद व अब्दुल रशीद को शामिल किया गया। टीम ने इस वारदात का खुलासा कर आरोपित राहुल राज सिंह को गिरफ्तार कर चोरी के गहने मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिये, लेकिन नकदी बरामद नहीं हो पाई। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि आरोपित राहुल राज मजदूरी करता है और नशे का भी आदी है। जिसके चलते उसने चोरी की।

Next Story