बनेड़ा थाने का एएसआई दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बनेड़ा थाने का एएसआई दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा / बनेड़ा बीएचएन । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुये शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाने में तैनात एक एएसआई मदनलाल वैष्णव को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एएसआई ने एक्सीडेंट के मामले में त्वरित कार्रवाई कर चालान कोर्ट में पेश करने की एवज में यह रिश्वत ली।

एएसपी, एसीबी बृजराजसिंह चारण ने बताया कि भीमपुरा निवासी मोहब्बत अली कायमखानी के बेटे के नाम का एक ट्रैक्टर कुछ समय पहले बनेड़ा थाना इलाके में गुलाबपुरा रोड पर पल्टी खा गया था। नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया था। कायमखानी को अपना ट्रैक्टर छुड़ाना था। इसके लिए वह, बनेड़ा थाने के एएसआई मदनलाल वैष्णव से मिला। एएसआई ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर चालान कोर्ट में पेश करने की एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते हुये परिवादी से दो हजार रुपये प्राप्त कर लिये। कायमखानी, ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी द्वितीय में इसकी शिकायत दी। एसीबी ने शनिवार को ही शिकायत का सत्यापन करवाया। इस दौरान एएसआई ने परिवादी से तीन हजार रुपये और प्राप्त कर लिये और शेष दस हजार रुपये जल्दी देने के लिए कहा। इस पर एसीबी ने ट्रैप की योजना तैयार की। इसी के तहत शेष दस हजार रुपये की रिश्वत राशि देने परिवादी शनिवार दोपहर बनेड़ा थाने भेजा गया, जहां उसने एएसआई वैष्णव को दस हजार रुपये दिये, तभी एसीबी टीम थाने में पहुंची और एएसआई को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से बनेड़ा थाने में हडक़ंप मच गया। यह कार्रवाई एएसपी सिंह के साथ एएसआई रामपाल, गोपाल लाल आदि ने की।

Next Story