तेज रफ्तार कार पशुओं से टकराई, दो की मौत दो अन्य लोग घायल
X
बीकानेर ।रविवार देर रात नापासर रोड पर रूपनाथ मंदिर के पास सड़क पर बैठे पशुओ से कार के टकराने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीकानेर रोड पर स्थित रूपनाथ जी मंदिर के आस पास पशु से कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पशु करीब तीस फीट दूर जा गिरा और कार एक पेड़ से टकराने के बाद दीवार पर जा गिरी। कार में चार युवक सवार थे। इनमें धर्मेंद्र जाट (18) पुत्र रामदयाल जाट और शिवकरण जाट (17) पुत्र रामनिवास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।जबकि दो अन्य घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। नापासर पुलिस को सुबह करीब 4 बजे घटना के बारे में जानकारी मिली।
दोनों मृतक पलाना गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक घायल भी पलाना का ही रहने वाला है, जबकि एक अन्य गांव का है
Next Story