दिन में राखी बांधने पहुंची थी बहन: उदयपुर चाकू बाजी में घायल देवराज की मौत, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात
उदयपुर। शहर में बीते दिनों दो स्कूली छात्रों के बीच हुए झगड़े में चाकू से घायल हुए देवराज की अस्पताल मौत हो गई। आज रक्षा बंधन होने से देवराज की बहन रखी बांधने भी पहुंची थी।
देवराज की मौत के बाद शहर में जगह-जगह भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। अस्पताल में कलेक्टर एसपी समेत भारी मात्रा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का लवाजमा में मौजूद है। मृतक देवराज की मां बार-बार सुबह से बेहोश हो रही थी इस बीच मौत की सूचना मिलने के बाद उनका रो रो कर बुरा हाल है और वह आरोपियों के खिलाफ फांसी की मांग कर रही है।
घायल देवराज के निधन पर पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने दुख जताया। सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रशासन और डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की लेकिन घायल को बचा नहीं सके यह हम सभी के लिए चौका देने वाला है। उन्होंने कहा कि हम सभी दुखी परिवार के साथ है हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं उनकी हर तरीके से मदद करेंगे। मेवाड़ का पूरा क्षेत्र आक्रोशित है लेकिन परिवार के साथ है।