भगवान भरोसे जनता: कई थानों के टेलीफोन बंद, जहां चालू वहां संतरी संभाल रहे कमान, एसएचओ रिसीव नहीं करते कॉल

कई थानों के टेलीफोन बंद, जहां चालू वहां संतरी संभाल रहे कमान, एसएचओ रिसीव नहीं करते कॉल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कानून व्यवस्था के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा भी भगवान भरोसे हैं। भीलवाड़ा के साथ ही शाहपुरा जिले के कुछ थानों की स्थिति ठीक नहीं है। इन थानों में न तो टेलीफोन की घंटी बजती है और न ही एसएचओ मोबाइल पर कॉल रिसीव करते हैं। जहां घंटी बजती है, वहां टेलीफोन की कमान ड्यूटी ऑफिसर के बजाय संतरी संभालते हैं, जो न तो विनम्रता से बात कर आमजन को संतोषप्रद जवाब दे पाते हैं और न ही आमजन को सहायता। ऐसे में जनता जाये तो कहां जाये।

बता दें कि भीलवाड़ा शहर के एक-दो थानों के साथ ही जिले के कई थानों में पिछले लंबे समय से लैंडलाइन फोन बंद पड़े हैं। अगर इन फोन पर रिंग जाती भी है तो कॉल रिसीव नहीं होता। ऐसे में अगर किसी मदद या सूचना देने के लिए थाना प्रभारी को उनके मोबाइल पर संपर्क करते हैं तो वे कॉल रिसीव नहीं करते।ऐसे में जनता के साथ कोई अनहोनी भी हो जाये तो इसका उनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं, जहां टेलीफोन चालू है, वहां कॉल, ड्यूटी ऑफिसर के बजाय संतरी रिसीव करते हैं। कुछ थानों को छोडक़र बाकी थानों में संतरी भी आमजन को न तो संतोषप्रद जवाब दे पाते हैं और न ही कोई राहत। ऐसे में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा भी नहीं की, इस परेशानी का सामना केवल जनता ही कर रही है, बल्कि पुलिसवालों को भी इस परेशानी को झेलना पड़ रहा है, लेकिन छोटे कर्मचारी होने से वे ऐसे एसएचओ की शिकायत आला अधिकारियों को नहीं कर पा रहे हैं।

Next Story