कृष्ण जन्माष्टमी से पहले माहौल बिगड़ने का प्रयास: मंदिर के बाहर कटी हुई पूछे मिलने से खफा लोगों ने जाम लगाया, नारेबाजी, दो घंटे बाद बेमियादी भीलवाड़ बंद की चेतावनी
भीलवाड़ा (हलचल). कृष्ण जन्माष्टमी से पहले समाजकंटकों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया है गाय की पूंछ काटकर बालाजी के मंदिर के द्वार पर डाल दी गई जिस हिंदू संगठनों के लोग मंदिर के पास रोड पर जाम लगा नारेबाजी कर रहे हैं, पुलिस भी मौके पर पहुंची है। कोई मन मंडलेश्वर हंsराम उदासीन ने घटना को लेकर विरोध जताते हुए 2 घंटे में आरोपी कीगिरफ्तारी नहीं होने पर बेमियादी भीलवाड़ा बंद की चेतावनी द है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन पर भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाये है
जानकारी के अनुसार बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को किसी ने गाय की कटी हुई पूछे डाल दी इस बात की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों के साथ ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी, संत महंत मौके पर पहुंचे है।
माना जा रहा है कि कृष्ण जन्माष्टमी से पहले किसी ने माहौल बिगाड़ने के लिए यह कृत्य किया हे। मंदिर के पास ही एक गाय भी लहुलुहान मिली हे जिसकी पूछे कटी हुई है।
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है । वही हिंदू संगठन के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के पास सड़क जाम कर दी है और नारेबाजी कर रहे हैं
महंत हंसराम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। साधु संतों ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 5 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है मामले का खुलासा नहीं किया जाता तो भीलवाड़ा बंद किया जाएगा। इस घटना के बाद कई संत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे हैं । आरएसएस के पदाधिकारी रविंद्र जाजू ने इश्क सत्र में हो रही घटनाओं को लेकर नाराज की जताते हुए चेतावनी दी की और उपयोग के तत्काल गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए अप की तर्ज पर संपत्तियों को नष्ट किया जाए।
फिलहाल शहर भर के सभी थानों के जाब्ते के साथ ही आरएसी के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंच चुके हैं और आक्रोशित हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दें की वीर हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या का आयोजन होना था, उससे पहले माहौल खराब करने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया जिसको लेकर भक्तों में खास रोज है।