पटेल नगर से रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस सहित जयपुर का युवक गिरफ्तार
भीलवाड़ा। पटेल नगर में बीती रात को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान रिवाल्वर लेकर घूम रहे जयपुर के एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। इस युवक की प्रतापनगर थाना पुलिस को एक युवती से छेड़छाड़ के मामले में पहले से तलाश थी। जानकारी के अनुसार पटेल नगर में सोमवार को जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान एक युवक रिवाल्वर लेकर पहुंचा। युवक की संदिज्ध गतिविधियां व रिवाल्वर देख लोगों ने उसे पकड़ लिया।
बाद में प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ कर थाने ले गई। एएसआई राधाकिशन ने बताया कि पकड़ा गया युवक जयपुर निवासी अर्जुन पिता राधेश्याम जागा है। उसके पास से एक रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि अर्जुन के खिलाफ एक व्यक्ति ने पहले ही प्रतापनगर थाने में छेड़छाड़ और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। पुलिस दो बार उसे गिरफ्तार करने जयपुर भी गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने रिवाल्वर और कारतूस जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि वह रिवाल्वर लेकर किस मकसद से यहां आया था।