भीलवाड़ा में शांति, पुलिस गश्त जारी, पूंछ काटने के मामले में अभी नहीं हो पाई गिरफ्तारी
भीलवाड़ा बीएचएन । गाय की पूंछ काटकर मंदिर के द्वार पर रखने को लेकर गरमाया माहौल तीसरे दिन पूरी तरह शांत रहा। इस बीच, पुलिस की गश्त और निगरानी जारी है। वहीं इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।
विदित रहे कि बडला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को गाय की कटी हुई पूंछ आस-पास ही गाय भी लहूलुहान हालत में मिली थी। इस घटना के बाद माहौल गरमा गया था। इसके दूसरे दिन गुस्साई भीड़ ने छिटपुट तोडफ़ोड़ को अंजाम देते हुये दुकानें बंद करवाई और पुलिस पर पथराव भी किया था। स्थिति पर काबू पाने पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा था। इन घटनाओं के बाद तीसरे दिन मंगलवार को पूरी तरह शांति बनी रही। पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। गाय की पूंछ काटने को लेकर दर्ज मामले में आज भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है।