युवक को अगवा कर मारपीट करने के तीन और आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। कोदूकोटा बस स्टैंड स्थित एक होटल पर बैठे युवक को अगवा कर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम ली स्कॉर्पियो और 120 कार भी जब्त की है।
सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि कोदूकोटा निवासी जगदीश प्रजापत 13 जुलाई की शाम को कोदूकोटा बस स्टैंड स्थित कान्हा की होटल पर बैठा था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वहां आकर रुकी, जिसमें सत्तू माली और उसके चार-पांच साथी सवार थे। ये लोग जगदीश को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुवाड़ा खान क्षेत्र में ले गये, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीडि़त को वहीं छोडक़र अपहरणकर्ता फरार हो गये थे। घायल जगदीश का जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन आरोपित फरार थे। इन तीनों आरोपितों विजय सिंह पथिक नगर निवासी सत्तू पुत्र भैंरू माली, भिनाय निवासी यशवर्धन पुत्र नारायण ब्राह्मण व संजय कॉलोनी निवासी हिमांशु पुत्र रामप्रसाद सैन को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस वारदात में काम ली एक स्कॉर्पियो व आई-20 कार भी जब्त की है।