फिर सिटी राउंड पर निकले कलेक्टर एसपी: किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा - जिला कलक्टर
भीलवाडा । जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत मंगलवार रात सिटी राउंड पर रहे।
जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम, सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली, बडला चौराहा, तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल, भोपालपुरा, शास्त्री नगर, भीमगंज, श्री गेस्ट चौराहा, सांगानेरी गेट सहित सांगानेर कस्बा ,पथिक नगर, आरसी व्यास कॉलोनी, नेहरू गार्डन, रोडवेज बस स्टैंड, अजमेर चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, एस के प्लाजा, पांसल चौराहा, बिलिया और पुर कस्बे का दौरा कर शांति व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल इंतजाम किये। इस दौरान शहर मे जनजीवन सामान्य रहा।
जिला कलक्टर ने इस दौरान सांगानेर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व आमजन से बातचीत करते हुए शहर में शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
*जिला प्रशासन व पुलिस आमजन के साथ*
जिला कलक्टर मेहता ने इस दौरान शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा। उन्होंने सौहार्द बनाये रखने के लिए आमजन से अपील की। जिला प्रशासन व जिला पुलिस आमजन के साथ है और किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समस्त शहरवासी शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। जिला पुलिस का सहयोग आमजन के साथ बना रहेगा।
इस दौरान मौके पर एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव ललित गोयल, एडिशनल एसपी विमल सिंह, ओएसडी यूआईटी मोहम्मद ताहिर, तहसीलदार दिनेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहें।