गुलाबपुरा थाने में एसीबी की रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई, एक लाख रुपये लौटाते एएसआईको पकड़ा

गुलाबपुरा थाने में एसीबी की रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई, एक लाख रुपये लौटाते एएसआईको पकड़ा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रविवार को रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुये गुलाबपुरा थाने की 29 मिल चौकी के प्रभारी एएसआई नैतराम को पकड़ा है। एएसआई पूर्व में ली गई रिश्वत राशि के एक लाख रुपये रिटर्न करते पकड़ा गया।

एसीबी एएसपी बृजराजसिंह चारण ने बताया कि गुलाबपुरा क्षेत्र में रहने वाले एसीबी के परिवादी के बेटे को रात में कहीं से लेन-देन के पैसे लेकर गाड़ी से आ रहा था। एएसआई ने गाड़ी रुकवाकर उक्त राशि ले ली । इसके बाद उसे मुकदमा बनाने की धमकी दी । इसके बाद परिवादी के बेटे से एक लाख चालिस हजार रुपये और ले लिये, जबकि 5 लाख रुपये ले चुके थे। इसके बावजूद उससे नैतराम के नाम से दो लाख रुपये की मांग और की जा रही थी। परिवादी के बेटे ने वॉटसएप्प कॉलिंग का एक वीडियो भी इस मांग को लेकर बना लिया। इसका पता चलने पर एक लाख रुपये वापस परिवादी को लौटाते वक्त एसीबी ने नैतराम को रिवर्स ट्रेप के तहत दबोच लिया। उधर, इस कार्रवाई के चलते थाना स्टॉफ में हडक़ंप मच गया।

Next Story